बेगुसराय के गोपाल मंदिर से 150 वर्ष पुरानी अष्ठधातु मूर्ति चोरी की योजना बना रहे चार शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



*नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर*




बेगूसराय पुलिस ने सिंघौल थाना क्षेत्र के गोपाल मंदिर से 150 साल पुरानी अष्टधातु सीता, राम, लक्ष्मण समेत कई मूर्ति को चोरी की योजना बना रहे शातिर चार चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी करने के योजना को नाकामयाब कर दिया है। पुलिस  गिरोह के 4 अपराधी गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 देशी पिस्तौल,4 गोली एवं ताला काटने वाले गैस कटर बरामद किया है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि 28 अप्रैल की रात्री गुप्त सूचना मिली कि सिंघौल ओ०पी० क्षेत्र के नागदह पचम्बा रोड स्थित कनवर मछली प्लांट के पास स्थित गाछी में अपराधियों के द्वारा चोरी या डकैती की योजना बनाई जा रही है जो हथियार से लैश है। प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार ने अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया पुलिस पदाधिकारियों ने निर्देशानुसार सिंघौल थाना ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार, स०अ०नि० गजेन्द्र प्रसाद, सशस्त्र बल सिंघौल ओ०पी० की टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 अपराधकर्मियों को लोडेड 2 देशी कट्टा,1 देशी पिस्टल, 4 जिन्दा कारतूस एवं गैस कटर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों ने पुछताछ में बताया कि सिंघौल ओ०पी० अन्तर्गत सिंघौल पोखर स्थित गोपाल मंदिर की 150 वर्ष पुरानी अष्ठधातु की मूर्ति डकैती करने की योजना था जिसके लिए अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार एवं गैस कटर लेकर मंदिर में घुसने का प्लान बनाया गया था। गिरफ्तार अपराधियों में से  शुभम कुमार,चन्दन कुमार,रंजन कुमार, सौरभ कुमार शामिल है। ससमय पर पुलिस के  कार्रवाई के कारण मूर्ति डकैती की योजन को विफल हुआ है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा ।

  

Related Articles

Post a comment