

पुलिस पस्त, चोर मस्त। एक महीने में दर्जनों दुकानों में हुई चोरी
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Aug-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर - जिले के हसनपुर थानाक्षेत्र के हसनपुर बाजार में बेखौफ चोर ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर बुधवार के अहले सुबह भारद्वाज कॉलेज मोड़ स्थित नवीन ट्रेडर्स में भेंटीलेटर का रॉड काटकर प्रवेश कर गए और गल्ला तोड़कर हजारों रूपए नकद की चोरी कर लिया। इस दौरान चोर ने सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि इस चोर सीसीटीवी में कैद हो गया। इस बाबत हसनपुर थानाक्षेत्र के सकरपुरा निवासी अविनाश कुमार राय ने हसनपुर थाना में आवेदन देकर छोटकी रजवा निवासी मो० कासिम के पुत्र मो० फिरोज पर एक लाख चालीस हजार रुपए चोरी करने का आरोप लगाया है। मो० फिरोज कुछ दिन पूर्व ही बाजार में चोरी करते पकड़ा गया था और जेल गया था और पांच दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया है। बता दें कि हसनपुर बाजार में पिछले एक माह से लगातार चोरों के द्वारा दर्जनों दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। लेकिन कई दुकानदारों के द्वारा इस संबंध में थाना में आवेदन नही दिया गया। बाजार में लगातार हो रही चोरी की घटना से दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है और वह खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।

Post a comment