

बरारी हाट पर बिना लाईसेंस नाच गाना कराये जाने को पुलिस ने किया विफल . नाच पार्टी को वापस भेजा . ग्रामीणों में खुशी व्याप्त . पुलिस की इस पहल की सराहना की .
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Oct-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिलान्तर्गत नगर पंचायत एवं प्रखंड का व्यस्तम बरारी हाट पर पूजा एवं मेला समिति द्वारा नाच गाना कराने की तैयारी बरारी थानाध्यक्ष को मिलते हीं दलबल पहुंचकर बिना लाईसेंस कार्यक्रम कराने को लेकर सख्त रही पुलिस . घंटों पुलिस की धमक से आयोजन समिति एवं नाच गाना पार्टी काफी परेशान रही . कई प्रकार से वार्ता कर कार्यक्रम को कराने की जुगत को पुलिस ने विफल कर दिया . थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने बताया कि किसी भी प्रकार से समाज को नुकसान पहुंचाने वाले कार्यक्रम को वह भी विना अनुमति के नही होने दिया गया . कार्यक्रम नही होने से आयोजन समिति जहाँ नाराज रही नहीं आम जनता में खुशी व्याप्त है . राजेश प्रसाद , रेखा देवी , जामन कुमार , दिनेश कुमार , दिगम्बर , रमण , रमनी देवी सहित ग्रामीणों ने एवं मंदिर कमिटि के कई सदस्यों ने थानाध्यक्ष के इस कदम की जनप्रतिनिधि , समाजसेवी एवं महिलाओं ने सराहना की .

Post a comment