चर्चित गल्ला व्यवसाई राजा बाबू हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन



Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में बीतें दिनो अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा चौक के समीप गल्ला व्यवसाई राजा बाबू उर्फ निलेश राज से लूटपाट के क्रम में अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था जिनका इलाज के दौरान मौत हो गई. वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई थी. वही इस मामले का पुलिस ने सफलता पूर्वक उद्भेदन कर लिया, इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को दिल्ली से गिरफ्तार किया, साथ ही इस प्रकल्न में पुलिस ने हथियार, शराब सहित अन्य सामान भी जब्त किया. बताया गया की गिरफ्तार अपराधी अपने कुछ साथियों के साथ अपराध की घटना को अंजाम देने से पहले घटनास्थल पर रैकी की थी.


बताया गया की घटना के बाद वरीय पुलिस के निर्देश पर एक टीम गठित कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी. इसी दौरान पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अपराधकर्मी विशाल पांडेय को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसमे पुलिस को कई अहम जानकारी प्राप्त हुई. दरअसल पुलिस ने विशाल पांडेय को दिल्ली से गिरफ्तार कर अहियापुर थाने लाकर पूछताछ की तो इस घटना में उसने अपनी संलिप्ता स्वीकार की. गिरफ्तार अपराधी ने स्वीकार किया की घटना से पूर्व घटनास्थल पर अपने कुछ साथी के साथ रैकी की थी. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही के आधार पर अहियापुर थाना क्षेत्र में जितेंद्र कुमार सिंह के घर पर छापेमारी कर स्मैक और तकरीबन 25पैटी शराब बरामद किया. वही गिरफ्तार विशाल पांडेय के घर से देशी कट्टा और जिंदा गोली बरामद किया है. सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी.

  

Related Articles

Post a comment