

मुजफ्फरपुर में पुलिस ने डॉग स्क्वायर की मदद से अवैध शराब के खिलाफ की छापेमारी
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Jan-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है बावजूद इसके शराब कारोबारी शराब कारोबार को लेकर रोज़ नए नए तरीके अपना रहे हैं तो वहीं इन कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार और निरंतर कार्रवाई कर रही है इसी क्रम में जिले के मनियारी थाना की पुलिस थाना अध्यक्ष संतोष कुमार रजक और डॉग स्क्वायर की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है.
छापेमारी के दौरान मनियारी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार रजक ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा पूर्व शराबबंदी को शत-प्रतिशत सफल बनाने हेतु वरीय अधिकारी के आदेश के आलोक में आज थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर डॉग स्क्वायड की मदद से छापेमारी की गई वही छापेमारी के दौरान विदेशी शराब बरामद किया गया है साथ ही इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Post a comment