

फंदे से लटकता एक महिला की शव को पुलिस ने किया बरामद।
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Mar-2024
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले मनसाही थाना क्षेत्र के फुलहरा पंचायत के लहशा गांव में बीते दिन रविवार को एक महिला की हत्या कर उसे फंदे से लटका कर आत्महत्या के रूप देने का प्रयास किया गया. उक्त घटना के आलोक में मृतका गायत्री देवी की मां आंजो देवी ने घटना को लेकर मनसाही थाना में लिखित आवेदन देते हुए मृतका के पति केशव पासवान एवं ससुर बबलू पासवान व सास पीरो देवी को मुख्य आरोपी बनाते हुए लिखित आवेदन में कहा गया है. कि मेरी पुत्री से ₹3 लाख रूपया एवं एक मोटरसाइकिल की मांग लगातार करता था दहेज नहीं देने पर मेरी पुत्री की तीनों ने मिलकर साजिश के तहत हत्या कर दी है. बता दें कि केशव पासवान ने रतौरा थाना क्षेत्र के चन्दवा गांव के रहने वाली गायत्री देवी से 3 वर्ष पूर्व में प्रेम प्रसंग में शादी किया था.बता दें कि गायत्री देवी के एक छह माह के एक पुत्र भी हैं.जो घटना के बाद से अनाथ हो गया है.इस दौरान मनसाही पुलिस को लिखित आवेदन मिलने के बाद कांड संख्या 28 / 24 दर्ज करते हुए थाना अध्यक्ष नवनीत कुमार नमन ने कार्रवाई करते हुए मृतिका गायत्री देवी की सास पीरो देवी को मौके पर गिरफ्तार कर ली गई है.एवं देर रात्रि में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया।घटना के बाद से बाकी आरोपी के खिलाफ छापेमारी अभियान पुलिस के द्वारा किया जा रहा है.

Post a comment