

पुलिस दिवस के अवसर पुलिसकर्मियों ने निकाली बाइक रैली
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Feb-2023
- Views
मोतिहारी:--जिले के कुंडवा चैनपुर पुलिस दिवस के अवसर पर मंगलवार को पुलिस पब्लिक संबंध को फ्रेंडली बनाने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष रमण कुमार के नेतृत्व में कुंडवा चैनपुर थाना के सभी पुलिसकर्मियों ने बाईक रैली निकाली। जो थाना से चलकर कुंडवाचैनपुर, अमवाटोला, ,परसा,खरुही, गुरह नवा, सहित एक दर्जन गांवों में जनता से सिधे जुड़ने का प्रयास किया। थानाध्यक्ष ने बताया की रैली के माध्यम से आगे भी हरेक गांव में जागरूकता पैदा कर जनता को पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करने के लिए प्रेरित करेगी। इस दौरान एएसआई सुनील कुमार, कपिल मंडल, शोभाकांत यादव, समेत दर्जनों पुलिसकर्मी और ग्रामीण मौजूद थे।

Post a comment