प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का मनाया गया वार्षिकोत्सव



रक्सौल- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय,  नागा रोड रक्सौल सुख शांति भवन में वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसके उपलक्ष्य में स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में बीरगंज क्षेत्र से रवीना दीदी मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रही। कार्यक्रम का नेतृत्व रक्सौल संस्था की संचालिका ज्ञानू दीदी ने की। उक्त अवसर पर रवीना दीदी ने कहा कि हर एक मनुष्य का लक्ष्य है कि हम सुखी बने और मेरा परिवार सुखी रहे, समाज सुखी रहे, लेकिन होता नहीं, इसलिए कहावत है कि बिना किए कुछ मिलता नहीं, किया हुआ व्यर्थ जाता नहीं है, हम जो अच्छे कर्म करते हैं, वह लौट कर के हमारे पास ही आता है और हम गलत कर्म करते हैं वह भी लौट कर के हमारे पास ही आता है, इसीलिए यह ब्रह्माकुमारी आश्रम में यही ज्ञान दिया जाता है कि लोग जीवन जीने की कला को सीखें। उनके संबोधन के बाद रवीना दीदी एवं ज्ञानू दीदी के साथ आरुषि बहन, शिव कुमार भाई, छोटेलाल भाई एवं आए हुए अतिथि भरत प्रसाद गुप्त, शिवपूजन प्रसाद गुप्ता, ज्योति राज गुप्ता ने दीप प्रज्वलन किया एवं रवीना दीदी के द्वारा वार्षिकोत्सव के अवसर पर केक काट कर इस दिन को मनाया गया। वहीं अंत में सभी को ब्रह्म भोज भी कराया गया।

  

Related Articles

Post a comment