

प्रशांत किशोर ने राजद पर साधा निशाना, बोले - बिहार के लोगों को नहीं चाहिए जंगलराज
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Jul-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
राजनीतिक : जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार को लालू यादव के लालटेन युग का जिक्र करते हुए कहा कि आज बिहार के लोगों को जंगलराज नहीं चाहिए। वो खुद कहते हैं कि पहले अपराध बहुत ज्यादा हुआ करता था। लोग कहते हैं कि अब भाजपा को वोट नहीं देंगे, मगर जैसे ही वोट का समय आएगा और तब वो कहेंगे कि भाजपा जीत रही है, तो लालटेन को वोट दे दो। आज मुसलमान भाई का सोचना है कि जिये चाहें मरे, काम हो चाहे न हो हम भाजपा को वोट नहीं देंगे।
47 दिनों के बाद समस्तीपुर के मोरवा प्रखंड से शुरू हुई जन सुराज पदयात्रा में एक आम सभा में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि आज बिहार में आदमी को 4 बात याद है पहला, हमारी जाति क्या है? चुनाव में कौन हमारे जाति का प्रत्याशी है, उसी को वोट दिया जाएगा। समाज में जो जाति से बच गया, उसको हिन्दू-मुसलमान बनाकर वोट दे रहा है। अपने घर में खाने का ठिकाना नहीं है और घर में लड़का खाए बगैर मर रहा है। लेकिन हिन्दू का झंडा लेकर मुसलमान को सबक सिखाने के लिए पाकिस्तान पुलवामा के नाम पर आप वोट दे रहे हैं।

Post a comment