लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी शुरू : छठ व्रती के बीच पूजा समाग्री वितरण...
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Nov-2024
- Views
मुजफ्फरपुर : जिले में एक प्रयास मंच के द्वारा पुरानी गुदरी बहलखाना रोड स्थित एक प्रयास मंच कार्यालय में छठ व्रतीं के बीच छठ पूजा सामग्री का वितरण किया गया .मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि एक प्रयास मंच के द्वारा शहर मे शिक्षा जागरुकता के साथ अन्य समाजिक कार्य भी किया जाता है अभी लोक आस्था का महापर्व डाला छठ यानी छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है सभी लोग तैयारी करने में लगे हैं इसी को देखते हुए एक प्रयास मंच के द्वारा गरीब व जरूरतमंद छठ व्रतीं के बीच छठ पूजा सामग्री नारियल,डाला सुप, अगरबती, साड़ी, मिट्टी का चूल्हा वितरण कर सहयोग किया गया ताकि ये भी लोग अपने परिवार के साथ खुशी से छठ पूजा मना सकें .साथ ही मै संजय रजक और अपने मंच के माध्यम से आप सभी लोगो से निवेदन है कि आप भी अपने आस पास ऐसे गरीब व जरूरतमंद लोगों आगे आकर मदद करे ताकि ये भी लोग अपने परिवार के साथ खुशी से छठ पूजा का त्यौहार मना सके और आप आपका भी त्यौहार खुशी से मने.
प्रयास रहेगा आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहे.कार्यक्रम में मंजु देवी, सुनीता देवी, शिव कुमारी , रीता देवी, बेबी देवी, सीमा देवी, किरण देवी, सुनीता देवी, मीना देवी, शिवजी रजक,संजय रजक, अर्जुन मल्लिक, राजा, राज ओझा, चंदन गुप्ता, गौरी मस्करा, राजू पटवा, पीयूष,उपस्तिथ थे.
मुजफ्फरपुर से रुपेश कुमार की रिपोर्ट
Post a comment