पत्रकार से अभद्रता मामले में प्रेस एसोसिएशन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, एसडीएम पर कार्रवाई की मांग


किशनगंज में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पत्रकार से अभद्रता का मामला गरमाता जा रहा है जिले के प्रेस एसोसिएशन के सचिव अजहर रहमानी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी ने अभद्रता किया। इससे मीडिया कर्मियों में आक्रोश है। इस घटना के विरोध में किशनगंज प्रेस एसोसिएशन ने जिला पदाधिकारी से मिलकर एसडीएम के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। प्रेस एसोसिएशन ने इस घटना को पत्रकारिता की गरिमा और स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताते हुए जिला जनसंपर्क अधिकारी को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पत्रकारों के साथ हुए इस दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की। दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की ताकि भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो।

जिला प्रेस एसोसिएशन का मानना है कि पत्रकारिता लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ है और किसी भी अधिकारी द्वारा इस तरह का बर्ताव पत्रकारों की गरिमा को ठेस पहुंचाता है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो बड़े पैमाने पर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। पत्रकारों और प्रशासन के बीच के इस तनाव को कम करने के लिए दोनों पक्षों के बीच संवाद की आवश्यकता महसूस की जा रही है। समाज के जागरूक नागरिक भी इस घटना पर नजर बनाए हुए है। क्योंकि यह मामला प्रेस की स्वतंत्रता और उसके सम्मान से जुड़ा हुआ है। ज्ञापन सौंपने के दौरान  अवधेश झा , मो अजहर रहमानी, मृणाल गोस्वामी राकेश कुमार,मिथलेश झा ,अमित कुमार सिंह, आकाश झा , सैयद मोबिद हुसैन सहित अन्य पत्रकार शामिल थे।

  

Related Articles

Post a comment