

मुजफ्फरपुर में निजी बैंक कर्मी को लूट के दौरान अपराधियों ने मारी गोली : जांच में जुटी पुलिस
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Oct-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में एक निजी बैंक कर्मी को अपराधियों ने लूट के दौरान गोली मार दी, जिससे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहा उसका इलाज चल रहा है. दरअसल घटना कुढ़नी थाना क्षेत्र की बताई गई. बताया जा रहा है की एक निजी बैंक के कर्मी पैसा का कलेक्शन लौट रहा था तभी थाना क्षेत्र के झिटकी के समीप सुनसान जगह देख अपराधियों ने कर्मी को निशाना बनाया और तकरीबन 1लाख के आसपास लूट की घटना को अंजाम दिया वही अपराधियों ने कर्मी पर गोली चला दी, गोली कर्मी के बांह में लगा जिससे इलाज के लिए आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. जानकारी के अनुसार घायल कर्मी की पहचान चंदन कुमार के रूप में की गई है.
मामले में कुढ़नी थाना प्रभारी ने बताया की निजी कर्मी को अपराधियों ने गोली मार दी, अपराधियों सुनसान देखकर घटना को अंजाम दिया है?, गोली बांह में लगी है जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, तकरीबन 1लाख रुपए की लूट की बता बताई गई है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Post a comment