

हसनगंज में पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती पर निकाला गया जुलूस- ए- मोहम्मदी।
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Sep-2023
- Views
फोटो कैप्शन. हसनगंज में जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल जिला परिषद मो शाहिद अख्तर।
हसनगंज. प्रखंड में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर हसनगंज, ढेरुआ सहित विभिन्न गांवों में विशाल जुलूस निकालकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोहम्मद साहब के संदेशों को बताया. इस दौरान सभी युवक एवं ग्रामीण एक-दूसरे को गले मिलकर खुशी का इजहार किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था दिखी. मौके पर जुलुस में थानाध्यक्ष अनीस कुमार दल बल के साथ मौजूद रहें. मौके पर जुलूस का नेतृत्व करते हुए जिला परिषद मो शाहिद अख्तर ने कहा कि हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहो अलैही वसल्लम सभी के लिए रहमत बनकर आए थे. उन्होंने सभी को अमन एवं शांति का पैगाम दिया. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में जुलूस निकाली गई. यह जुलूस- ए- मोहम्मदी हसनगंज जामे मस्जिद से निकाली गई. मौके पर मौलाना मो रुस्तम अली खां व आफताब ने कहा कि हमारे नबी हजरत मोहम्मद ने वतन से मोहब्बत का पैगाम दिया. यही वजह है कि हिन्दुस्तानी मुसलमान अपने मुल्क से बेपनाह मोहब्बत करते हैं. कहा कि महिलाओं, कमजोरों, यतीमों, बेवाओं एवं पड़ोसियों को भरपूर मदद करना चाहिए. इन्हीं के सदके में पूरी दुनिया बनी और पूरी दुनिया में इस्लाम फैला. जब वे तशरीफ लाए तो पूरी दुनिया में खुशिया मनाई गई. उन्होंने पूरी दुनिया में अमन व शाति का पैगाम फैलाने का काम किया. इसी उपलक्ष्य में हमलोग जुलूस निकालते हैं. मौके पर जिला पार्षद मोहम्मद शाहिद अख्तर की अगवाई में जुलूस में शामिल लोगों के लिए शरबत पानी का स्टॉल लगाया गया, जो शांति व भाईचारे का संदेश दिया. इस अवसर पर
जिला परिषद शाहिद अख्तर, वार्ड सदस्य मो रईस, मुख्तार, पैक्स अध्यक्ष मो मखदूम आदि मौजूद रहें।
रिपोर्ट -- नवाज शरीफ

Post a comment