

निर्मल अद्वेत आश्रम बरारी में बाबा प्रदीपहरि की पूण्यतिथि पर कार्यक्रम
- by Ashish Pratyek Media
- 10-Dec-2022
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तगर्त निर्मल अद्वेत आश्रम गुरूद्वारा बरारी हाट में ब्रम्हलीन स्वामी प्रदीप हरि जी महाराज की चौथी पूण्यतिथि पर शनिवार को कार्यक्रम आरंभ किया गया, कार्यक्रम में सतसंग, गुरूवाणी, के साथ कढ़ाह प्रसाद व लंगर की व्यवस्था प्रबंध समिति निर्मल अद्वेत आश्रम बरारी के द्वारा किया जा रहा है

Post a comment