बालिका सशक्तिकरण के लिए कार्यक्रम आयोजित,40 छात्राओं के ज़िन्दगी में आएगा बदलाव

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ



एनटीपीसी काँटी ने मंगलवार को बालिका सशक्तीकरण अभियान 2023 की शुरुआत की इस अभियान का उद्घाटन एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशकपूर्व - I डीएसजीएसएस बाबजी ने  के एम के प्रिस्टी, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी काँटी की मौजूदगी में की गई। इस दौरान सुजाता और संघमित्रा लेडीज क्लब की अध्यक्षा सहित एनटीपीसी काँटी  के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे. बालिका सशक्तीकरण अभियान में काँटी ब्लॉक के बिभिन गांव से 40 बालिका शामिल हुए, जो 8  स्कूलों का प्रतिनिधित्व कर रही है. सशक्त बालिका सशक्त काँटी के थीम पर 6 जून से 30  जून तक चलने वाली इस कार्यशाला में छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी जिसमे गणित, अंग्रेजी, हिंदी आदि जैसे विषय पढ़ाये जाएंगे । इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को पौष्टिक भोजन भी मिलेगा।लड़कियों के समग्र विकास के लिए योग, नृत्य, संगीत, पेंटिंग आदि जैसी एक्स्ट्रा करीकुलर  एक्टिविटीज   भी प्रदान होंगी । साथ ही कम्प्युटर की ट्रेनिंग भी दी जाएंगी। उद्घाटन समारोह संबोधित करते हुए एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक पूर्व - I डीएसजीएसएस बाबजी ने कहा की "एनटीपीसी कांटी आज से अगले चार सप्ताह तक आस पास के गाँव से 40 बालिकाओं के लिए बालिका सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इस अभियान मे ना उन्हे सिर्फ किताबें पढ़ाई जाएंगी बल्कि हर वो चीजें बताई और पढाई जाएंगी जो उन्हे सशक्त बनने में मदद करेगी। एनटीपीसी जैसे कांटी के विकास के लिए हमेसा तत्पर रहती है ठीक उसी तरह से बालिकाओं की पूरी सुरक्षा और जिम्मेदारी के लिए तत्पर रहेगी। इस अभियान में हमारा सहयोग देने के लिए मैं बच्चो के अभिभावक, शिक्षक, और प्रधानाध्यापक को धन्यवाद देता हूँ।" मौके पर मौजूद के एम के प्रिस्टी, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी काँटी ने कहा की "यह अभियान बालिकाओ के ज़िन्दगी में ही नहीं बल्कि उनके परिवार में और सम्पूर्ण समाज में बदलाव लाएगा। 30 दिन बाद जब ये बच्चियां यहाँ से जाएँगी तो आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगी"

  

Related Articles

Post a comment