बेगुसराय गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित



प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ




बेगूसराय गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े धूमधाम से  मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अपने विचार, कविताएँ, भाषण और प्रस्तुतियाँ देकर महिलाओं की महत्ता पर चर्चा की। महिला दिवस का महत्व और समाज में महिलाओं की भूमिका पर प्रो. विवेक कुमार ने विचार साझा किए और बताया कि किस प्रकार महिलाओं की उपस्थिति हमारे जीवन के हर क्षेत्र में आवश्यक है। प्रो. अमित कुमार ने "हमारे जीवन में महिलाओं का महत्व" विषय पर प्रेरणादायक बातें कहीं।प्रो. काजल ने समाज में महिलाओं से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला और उनके समाधान पर चर्चा की। प्रो. राहुल कुमार ने महिला सशक्तिकरण पर सुंदर कविता प्रस्तुत की, जबकि प्रो. ऋषव और प्रो. राजेश ने महिलाओं की उपलब्धियों और उनके योगदान पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर विशेष चर्चा की गई। इस अभियान की सफलता और इससे होने वाले सकारात्मक प्रभावों को रेखांकित किया गया। डॉ प्रो सबाहत अंजुम ने इस पहल की सराहना की और इसे समाज में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की शपथ ली। गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज हमेशा से शिक्षा और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में अग्रसर रहा है और आगे भी इसी तरह महिलाओं को प्रोत्साहित करता रहेगा। कार्यक्रम की एंकरिंग बीसीए की छात्राएँ सपना और शुभांगिनी ने की, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को शानदार तरीके से संचालित किया। इस आयोजन के कार्यक्रम संयोजक प्रो. विवेक कुमार और प्रो. डॉ.सबाहत अंजुम थे, जिन्होंने महिला सशक्तिकरण और समाज में महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार रखे।

  

Related Articles

Post a comment