

बरारी थाना में शांति समिति की बैठक में रामनवमी सौहार्दपूर्ण मनाने का प्रस्ताव
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Mar-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिलान्तर्गत बरारी थाना क्षेत्रों में चैती दुर्गा पूजा , रामनवमी की शोभायात्रा शांति पूर्ण कराने को लेकर बरारी थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरण साह व थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आरंभ की गई.बैठक में विस्तार से चर्चा के बाद बीडीओ व थानाध्यक्ष ने बताया कि रामनवमी, चैती दुर्गा, रमजान आदि त्योहार चल रहा है . बताया कि रामनवमी का शोभा यात्रा निकालने हेतु समिति को लाईसेंस लेना अनिवार्य ह्रै. रूट चार्ट के साथ आवेदन दे ताकि रूट का भेरिफिकेशन कर अग्रतर कार्रवाई होगी. हुड़दंग्गीयों पर सख्ती से निपटा जायेगा. शांति व्यवस्था के साथ सभी धर्मों का सम्मान करते हुए शांति व सौहार्द के साथ कार्यक्रम को सम्पन्न कराना ह्रै. किसी भी प्रकार की कोई अफवाह पर ध्यान नही देंगे. बात की पुष्टि किये बिना किसी भी प्रकार का वाटसएप पर या सोशल मिडिया पर गलत मैसेज डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में मुख्यरूप से प्रमुख प्रतिनिधि मो० इलियास, मुखिया संघ अध्यक्ष कौशल किशोर यादव, उपप्रमुख प्रतिनिधि अमरेन्द्र सिंह संजू, मुखिया मो० इब्राहिम, मुखिया प्रतिनिधि मो० तनवीर आलम,मो० मसकुर आलम,भाजपा अध्यक्ष मनोरंजन पाल, सरपंच सत्येन्द्र कुमार पंडित, अमीत यादव, बकरूद्दीन अंसारी, श्याम प्रसाद यादव, उपमुखिया त्रिपुरारी कुंवर,देवेन्द्र प्रसाद यादव, समिति मिथलेश यादव, नगर पंचायत वार्ड पार्षद पिंटू कुमार चौधरी, जितेन्द्र कुमार, राजद नेता मान सिंह, मो० रफीक आलम शेरशाहवादी,जपा नेता संरदार राजा सिंह,हेमन्त कुमार चौहान, मांगन कुमार यादव,नगर पंचायत मुख्य पार्षद बवीता कुमारी यादव, उपमुख्य पार्षद अमन कुमार,वार्ड सदस्य अरविंद कुमार मंडल, भाजपा नेता गौरीशंकर चौधरी, पैक्स अध्यक्ष भोला सिंह,सअनि रामकुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह आदि मौजूद थे

Post a comment