बेगूसराय संसदीय क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान शुरू, दुःख,सुख में साथ रहना मेरी पहली प्राथमिकता: अमिता भूषण

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर

बेगुसराय में लोकतान्त्रिक व संसदीय राजनीति में जनता से जुड़ाव और उनक़े सुख दुख में शामिल होना व उनकी समस्याओं क़े निराकरण का भरसक प्रयास ही राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों का कर्तव्य व लक्ष्य होनी चाहिये। ये बातें बेगुसरा नगर पूर्व विधायक व महिला कांग्रेस की पूर्व राज्य अध्यक्ष अमिता भूषण ने जिले क़े बिभिन्न क्षेत्रों में लोगों क़े बीच भ्रमण क़े दौरान कही। अनिता भूषण राजनैतिक कार्यक्रमों क़े अलावा ज्यादातर क्षेत्रीय लोगों से मिलने जुलने और उनकी समस्याओं से रूबरू होने को प्राथमिकता देती रही हैं। पिछले दिनों अनिता भूषण ने गोरगामा, रजौड़ा, जिनेंदपुर, बलिया  आदि क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए लोगों से मिलकर संवाद स्थापित किया। इस दौरान अनिता भूषण पूर्व महिला जिलाध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता और उनके परिजनों से मिलकर  संवेदना प्रकट की जिनके पति क़े दुःखद देहावसान की उन्हें सुचना मिली थी। भ्रमण के दौरान पूर्व विधायक अनिता भूषण ने कई मांगलिक अवसरों पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए लोगों को शुभकामनायें दी । इस दौरान अनिता भूषण क़े साथ राम रीझन हजारी, जय प्रकश गुप्ता, श्रीकांत राय,अजित सिंह,रामानंद सिंह,ओमप्रकाश सिंह,अभय कुमार, कुमार रत्नेश टुल्लू, रवि कुमार, शिवम् गौतम,प्रभांशु कुमार बिट्टू, राघव कुमार सहित आदि लोग मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment