आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले संकल्प सप्ताह में समावेश समारोह का आयोजन कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधि व कर्मी किए गए सम्मानित।


अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा मोहम्मद मुस्तकीम ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित ।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर(हसनपुर) : प्रखंड मुख्यालय में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित संकल्प सप्ताह के तहत  समावेश समारोह का आयोजन कर प्रखंड के अलग अलग विभागों स्वास्थ्य,पोषण,शिक्षा, कृषि,स्वच्छता, सुपोषित परिवार सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों व विभागीय कर्मियों को अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा मोहम्मद मुस्तकीम एवम हसनपुर प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ तांती के द्वारा संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी  ने आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर जिला अंतर्गत चयनित दो प्रखंडों में से एक हसनपुर प्रखंड में कार्यक्रम के उद्देश्यों से संबंधित जानकारी को सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों तथा विभागीय कर्मियों के साथ साझा किया  तथा उनके द्वारा कार्यक्रम के दौरान इंदिरा आवास योजना,कन्या विवाह योजना, स्वास्थ्य,शिक्षा,कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किए जाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों व कर्मियों को सम्मानित भी किया गया।सम्मानित किए गए जनप्रतिनिधियों में मुख्य रूप से औरा पंचायत की मुखिया अंकिता झा, रामपुर पंचायत के मुखिया शंभू प्रसाद राय, सकरपुरा पंचायत के मुखिया रामसखा राय , औरा पंचायत के  पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार मिश्र ,प्रबंधक कृष्ण कुमार झा सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों में संबंधित पंचायतों के मुखिया,पंचायत समिति सदस्य,सरपंच,वार्ड सदस्य, पंच सदस्यों के अलावा स्वास्थ्य विभाग से डॉ राहुल कुमार,कृषि विभाग के कर्मी सुनील कुमार,सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा, शिक्षा के क्षेत्र में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या गोहा के प्रधानाध्यापक  तथा शिक्षक बैद्यनाथ रजक , जाति आधारित गणना कार्य 2022 हेतु शिक्षक शंभू प्रसाद, मनोज कुमार भारती, ओह्म  महेश प्रसाद, नीलू कुमारी, राजेश रंजन राय सहित अन्य विभागीय कर्मियों के नाम शामिल थे । मौके पर प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ तांती, प्रखंड विकास पदाधिकारी हसनपुर जय किशन, अंचलाधिकारी हसनपुर आनंदचंद्र झा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ संगीता मिश्रा, प्रखंड पंचायती राज अधिकारी नूतन कुमारी सहित अन्य प्रखंड स्तरीय विभागीय अधिकारी व कर्मियों के अलावा गणमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment