पूर्णिया : 13 वर्षीय लड़की अपहरण,परिजनों ने पुलिस से लगाया गुहार

ध्रुव कुमार झा 



जिले के शिव शक्ति नगर वार्ड 24 निवासी शंकर कुमार ने शुक्रवार को सुधीन चौक टी ओ पी थाना में आवेदन देकर अपनी बेटी को सकुशल बरामदगी के लिए गुहार लगाई है।इस संबंध में आवेदन कर्ता शंकर कुमार ने कहा है कि 11 जुलाई दिन शुक्रवार को दोपहर तीन बजे घर से अपनी दोस्त साक्षी कुमारी को उनके घर छोड़ने का नाम बोलकर घर से निकली और तभी से लापता हो गई है।जब शाम तक घर नहीं आई तो हमलोगों ने खूब खोजबीन किया लेकिन कही कोई अता पता नहीं चला।देर शाम मेरे मकान में रह रहे भाड़ेदार राज कुमार उर्फ धांसू भी घर में नहीं हैं। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि राज कुमार उर्फ धांसू का माता सोनी देवी,पिता प्रेम कुमार पासवान,भाई राजा कुमार ,बहन आरती कुमारी, सब मेरे मकान में भाड़ा में ही रहता है।मेरी बेटी का अपहरण करने में लड़के का माता पिता और भाई बहन सब का हाथ है। उन्होंने बताया कि मेरी पुत्री मौसम कुमारी का अपहरण राजकुमार के द्वारा करवाया गया है उसके परिवार से पूछने पर कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है। इस संबंध में सुदीन चौक टी ओ पी प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है लड़की के पिता के द्वारा आवेदन दिया गया है।मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू है।

  

Related Articles

Post a comment