

पूर्णिया : आम जनता के लिए मंगलकारी बजट पूर्णियां पटना एक्सप्रेस वे की मिली सौगात
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Jul-2024
- Views
सदर विधायक विजय खेमका ने लोकसभा में पेश वित्तीय वर्ष 2024-25 के आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि देश की आम जनता के लिए यह बजट मंगलकारी एवं विकासोन्मुखी है। विधायक ने उत्तर बिहार सहित प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए विशेष आर्थिक सहयोग देने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। विधायक ने कहा कि पूर्णिया से पटना तक नया एक्सप्रेस वे का निर्माण पूर्णिया सहित सिमांचल की जनता को प्रधानमंत्री की विशेष सौगात है। विधायक ने कहा कि देश के युवा महिला, किसान और गरीब के लिए यह बजट मंगलकारी है। बिहार के लिए इस बजट में सड़क के लिए 26 हजार करोड़, पावर प्रोजेक्ट के लिए 21 हजार 400 करोड़, कोसी डेम सिचाई योजना में 11 लाख 500 करोड़ उत्तर बिहार के लिए बहुउपयोगी होगा। इस बजट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सीमांचल सहित बिहार प्रदेश का तीव्र गति से विकास होगा।

Post a comment