पूर्णिया - जदयू जिला अध्यक्ष राजू कुमार मंडल ने कहा की राज्य सरकार द्वारा जिला कार्यक्रम क्रियान्वन समिति का गठन स्वागतयोग्य और सराहनीय कदम




राज्य सरकार द्वारा जिला कार्यक्रम क्रियान्वन समिति में जारी बीस सूत्री गठन में पूर्णियां के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी को पूर्णियां जिला का बीस सूत्री कमेटी में अध्यक्ष पद एवं जनता दल यू के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह जी को उपाध्यक्ष पद पर मनोनित होने पर बधाई दी साथ ही सभी नवमामोनित सदस्यों को युवा जदयू पूर्णियां  के जिला अध्यक्ष राजू कुमार मंडल  ने दी बधाई!

 वहीं युवा जदयू जिला अध्यक्ष राजू कुमार ने जारी बीस सूत्री कमेटी में सभी नव मनोनित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि  लंबे समय से चल रहे कयास के बाद पूर्णियां जिला बीस सूत्री का गठन किया गया । पूर्णियां जिला के माननीय प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है । जिसमें महागठबंधन में शामिल सभी दलों को उनकी "जन हैसियत" के हिसाब से बीस सूत्री कमेटी में जगह दी गई है ।

  वहीं उपाध्यक्ष पद पर पूर्णियां जिला के जनता दलयू के उर्जावान जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह जी एवं राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास जी  को मनोनीत किया गया है ।

 कमेटी में पूर्णियां जिला जनता दल यू के अभिभावक तुल्य ऊर्जावान महा नगर अध्यक्ष श्री प्रसाद महतो , जदयू नेता महेश्वरी प्रसाद मेहता ,  श्री श्याम मंडल , विकास दास , संजू सिंह , बासो हेंब्रम , परवेज साईन श्री अभय सिन्हा उर्फ बंटी सिन्हा , अंजनी सिन्हा आदि लोगों को भी सदस्य के रूप में मनोनित किया गया है ।सभी  को पूर्णियां युवा जनता दल यू परिवार की ओर से बहुत - बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं!

 वहीं युवा जदयू जिला अध्यक्ष राजू कुमार मंडल ने कहा की राज्य सरकार द्वारा जिला कार्यक्रम क्रियान्वन समिति का गठन स्वागतयोग्य और सराहनीय कदम है।आशा है कि माननीय प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी जी की अध्यक्षता और कुशल नेतृत्व में कमिटी के दो उपाध्यक्ष और 25 सदस्य जन-आकांक्षाओं पर खड़ा उतरेंगे और विकास कार्यों का बेहतर क्रियान्वयन हो सकेगा।

वहीं हर्ष व्यक्त करने वालों में जदयू नेता सतेंद्र प्रसाद सिंह, प्रदीप मेहता , युवा जदयू नेता रमीज रज़ा, दाउद आलम , पिंटू मेहता , मुकेश यादव , आशीष आनंद ,निर्मल विस्वास , अभिमन्यु कुमार आदि ने हर्ष व्याप्त कर बधाई दिए ।

  

Related Articles

Post a comment