

पूर्णिया : महिला आईटीआई कॉलेज में महिंद्रा कार्नर स्किल डेवलपमेंट इनिशिएटिव की शुरुआत
- by Raushan Pratyek Media
- 09-Aug-2023
- Views
महिला सशक्तिकरण के दौर में अब बेटियां तकनीक के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रही है। इसके तहत महिला आई टीआई कॉलेज में महिंद्रा कार्नर स्किल स्किल डेवलपमेंट इनिशिएटिव का आगाज हुआ। महिंद्रा एंड महिंद्रा के लास्ट माइल मोबिलिटि हेड कार्तिक जोहान, राजेश मिश्रा, जोनल हेड नवीन शर्मा सहित ब्रजेश आटोमोबाइल के कर्मी उपस्थित थे।
इस संस्थान में छात्राओं को नयी तकनीक पर बन रहे इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में जानकारी मिलेगी। व्हीकल्स को बनाने में किन यंत्रों और मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है इन तमाम टूल किट के बारे बतौर प्रैक्टिकल तरीके से सिखाया जाएगा ताकि वाहन बनने की पूरी प्रक्रिया को समझ छात्रा आत्मनिर्भर बन अपना भविष्य संवार सके। पूर्व में मेन आईटीआई कॉलेज में स्किल डेवलेपमेंट इनिशिएटिव के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले 14 छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्तिक जोहान ने आईटीआई के छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे़ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

Post a comment