

पूर्णिया - लकड़ी पट्टी गुलाबबाग मैं पूर्णिया मे होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर की बैठक.
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Dec-2024
- Views
पूर्णिया :- जनता दल यूनाइटेड( जदयू )का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन 7 दिसंबर को जिला स्कूल पूर्णियॉं के मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन की तैयारी को लेकर जनता दल (यू )पूर्णिया नगर के गुलाब बाग सेक्टर के पदाधिकारीयों की बैठक लकड़ी पट्टी गुलाब बाग में आयोजित की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता सेक्टर अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्णिया सदर प्रभारी मुजीबुर रहमान ने कहा की सम्मेलन में पार्टी के सभी स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह सम्मेलन जदयू के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा,जिसमें पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी योजनाओं की आगामी चुनावी नीतियों पर चर्चा करेंगे ।बैठक में सेक्टर प्रभारी मनोज कुमार विश्वकर्मा, जिला महासचिव रवि प्रकाश सिंह, प्रदेश महासचिव (अति पिछड़ा प्रकोष्ठ) विजय पंडित रंजीत चौहान ,रामविलास शर्मा, पूर्वजिला सचिव देवेंद्र शर्मा, अनिल चौहान, कुंदन कुमार चौहान, मानिक कुंडू समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Post a comment