पूर्णिया : विधायक ने किसान सलाहकार को जनसेवक और शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग


विधानसभा के नवम सत्र के तीसरे दिन सदर विधायक विजय खेमका ने सदन में शून्यकाल के माध्यम से बिहार के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों, शारीरिक शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्ष को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग की है। विधायक ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के ग्राम पंचायत रजीगंज वार्ड नंबर 3 बड़ी मुसहरी टोला में 150 से ज्यादा बसे हुए महादलित परिवार के सुविधा के लिए सामुदायिक भवन एवं शेड निर्माण के लिए सदन का ध्यान आकृष्ट कराया। विधायक ने पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के सिकंदरपुर तथा शहरी क्षेत्र को जोड़ने वाली दमका घाट पर सुगम आवागमन के लिए आरसीसी पुल निर्माण का निवेदन किया।विधायक ने सदन में दो तारांकित प्रश्न के माध्यम से SH पूर्णिया सिटी भाया सुनौली चौक वीरपुर लोखड़ा पथ के चौड़ीकरण तथा ईस्ट ब्लॉक के हरदा कवैया स्थित ठाढ़ा बस्ती भाया श्यामू महादलित टोला मील चौक तक जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार का मंत्री से प्रश्न के माध्यम से मांग की। विधायक ने नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर 14 में प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन के लिए विद्यालय के भवन निर्माण का याचिका दिया। विधायक ने मुख्यमंत्री से पत्राचार कर पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए केंद्र व राज्य सरकार के बीच एमओयू हस्ताक्षर होने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा अतिक्रमण मुक्त भूमि मोटेशन करवाकर एएआई को अब तक सौंपा नहीं गया है। पूर्णिया एयरपोर्ट के कार्य प्रगति के लिए शीघ्र कार्यवाही करवाने करने का आग्रह किया। विधायक ने आंदोलनरत राज्य के समस्त किसान सलाहकार को जनसेवक पद पर समायोजन की मांग पर सभा की कार्रवाई स्थगित कर विमर्श का सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया |

  

Related Articles

Post a comment