391 किसानों के बीच रबी फसल के बीज का किया गया वितरण।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट। 

कटिहार जिले के मनसाही में रबी फसलों की बुवाई को लेकर ई किसान भवन मनसाही से अब तक 391 किसानों के बीच सरसों, गेहूं, मसूर एवं मक्का बीज का वितरण किया जा चुका है.उक्त आशय की जानकारी देते हुए किसान सलाहकार अनिल सिंह ने बताया कि मनसाही में 534 किसानों के बीच रवि फसलों के बीज का वितरण किया जाना है. इसको लेकर पहले आओ पहले पाओ के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले किसानों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा हैं.बीज वितरण कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बलराम पोद्दार ने किसानों से सरकार द्वारा अनुदानित दर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. बीज को जल्द से जल्द लेकर तय समय पर खेतों में अपनी बुराई करने और अच्छी फसल उपज करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अनुदानित बीज उठाने में अगर किसी किसानों को अगर कोई दिक्कत आती है.तो वह उसकी सूचना उन्हें दे उनकी दिक्कतों को शीघ्र दूर की जाएगी। इस अवसर पर कृषि सलाहकार अनिल सिंह, मो हुसैन  धरमवीर राय, शिव नाथ सिंह, एटीएम नम्रता  राजरानी, कार्यपालक सहायक राकेश कुमार, जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष छोटू गोस्वामी, सुधीर प्रभाकर, राकेश गोस्वामी, रामानंद मंडल आदि उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment