बहादुरपुर थाना अन्तर्गत झोपड़पट्टी से राहुल कुमार को अवैध हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार !


 बीते दिनों रात्रि में बहादुरपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बहादुरपुर झोपड़पट्टी में राहुल कुमार उम्र 19 वर्ष पिता राम किशुन केवट पता बहादुरपुर झोपड़पट्टी थाना बहादुरपुर जिला पटना अपने घर में अवैध आग्नेयास्त्र रखे हुए है। तत्पश्चात थानाध्यक्ष, बहादुरपुर द्वारा उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु गश्ती पदाधिकारी एवं छापामारी दल के साथ राहुल कुमार उम्र 19 वर्ष पिता राम किशुन केवट पता बहादुरपुर झोपड़पट्टी थाना बहादुरपुर जिला पटना के घर पर विधिवत छापामारी किया गया और छापामारी के दौरान राहुल कुमार के किचेन रूम से एक देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतुस बरामद किया गया तथा राहुल कुमार को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। राहुल कुमार के गतिविधि के बारे में पता चला कि वह चोरी एवं मोबाईल छिनतई का कार्य करता है, जिसका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। पूरे घटना में छापामारी दल में संजय शंकर, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष, बहादुरपुर थाना। पुलिस अवर निरीक्षक अमरजीत कुमार, बहादुरपुर थाना। प्रशिक्षुक सब इंस्पेक्टर अजय कुमार, बहादुरपुर थाना। सहायक अवर निरीक्षक इमरान खान, बहादुरपुर थाना।

सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार दुबे, बहादुरपुर थाना।

होमगार्ड सिपाही सुनील कुमार, बहादुरपुर थाना।

होमगार्ड सिपाही काली किवंकर तिवारी, बहादुरपुर थाना शामिल रहे।

  

Related Articles

Post a comment