.jpg)

पूर्व मध्य रेल काढागोला अण्डरपास पथ बनाने को लेकर रेल इंजिनियर ने किया मार्किंग . जल्द होगा कार्य शुरू
- by Raushan Pratyek Media
- 10-May-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत पूर्व मध्य सोनपुर मंडल रेल अन्तर्गत काढागोला रेल समपर फाईव बी पर अण्डरपास पथ एवं शेड निर्माण कार्य का व्यापक रूप से मापी कर चिन्हित करने कार्य में जुटे अधिकारी . आई ओ डब्लू . एल बी साह पूरी इंजिनियरिंग टीम के साथ नव निर्माणाधीन अण्डरपास की पथ दोनो ओर का अवलोकन करते हुए यातायात को पूरी तरह ध्यान में रखकर डिर्माकेशन किया जा रहा . रेल अधिकारी ने काढागोला अण्डरपास के दोनो ओर पथ निर्माण कार्य की मापी उठाया . गाड़ी के आवागम में कोई परेशानी ना हो इसपर भी गहन अध्यन करते रहे . दोनों ओर शेड के साथ पथ का निर्माण कार्य का रास्ता साफ हो गया . लोगों में हर्ष है कि जल्द काढागोला रेल अण्डरपास का निर्माण होने से घंटो खड़ा रहने एवं आपात सेवा में रेलवे क्रांसिंग की समस्या दूर हो सकेगी . रेल अधिकारी ने बताया कि जल्द काढागोला अण्डरपास निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा किया जायेगा . साथ हीं ग्रामीणों ने पटरी वाली सड़क का कालीकरण कराने की मांग रेल अधिकारी से की हैं .

Post a comment