दिल्ली ब्लास्ट के बाद रेल पुलिस अलर्ट पर, मुजफ्फरपुर सहित बॉर्डर एरिया में सघन जांच...!
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Nov-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद रेल पुलिस अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेल पुलिस ने मुजफ्फरपुर सहित सभी प्रमुख स्टेशन और बॉर्डर एरिया में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है.
रेल एसपी बीना कुमारी के नेतृत्व में आरपीएफ, जीआरपी और BSAP की संयुक्त टीम लगातार जांच अभियान चला रही है। डॉग स्क्वायड और बॉम्ब स्क्वायड की टीम भी लंबी दूरी की ट्रेनों और नेपाल बॉर्डर से आने-जाने वाली ट्रेनों की कड़ी निगरानी कर रही है.
जांच के दौरान यात्रियों के सामान की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.
रेल एसपी बीना कुमारी ने बताया की “दिल्ली की घटना और विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को देखते हुए हमने विशेष जांच अभियान चलाया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। आरपीएफ, जीआरपी और BSAP की संयुक्त टीमें लगातार अलर्ट मोड में रहकर काम कर रही हैं। हर संदिग्ध गतिविधि पर हमारी नज़र है।”
मुजफ्फरपुर रेल क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बल तैनात हैं और यात्रियों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत रेल पुलिस को दे.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट


Post a comment