लगातार दूसरी बार युवा जदयू पूर्णिया के जिला अध्यक्ष बने राजू कुमार मंडल !




 पूर्णिया :- बीते दिन बुधवार को जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी एवं युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीतीश पटेल जी ने संयुक्त रूप से बिहार के सभी जिलों के जिला अध्यक्षों की सूची जारी किया !इसमें  पूर्णिया जिला से श्री राजू कुमार मंडल को पुनः लगातार दूसरी बार जिला अध्यक्ष की दायित्व व जिम्मेवारी दी गई!  राजू एक अच्छे अनुभवी , कर्मठ , व लगनशील युवा नेता के रूप में जाने जाते हैं ! साथ ही अपने नेतृत्व क्षमता से पूर्व की अपेक्षा कई गुना ज्यादा  संगठन  और पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगें! वहीं पुनः  दूसरी बार जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर श्री राजू कुमार मंडल ने बिहार के विकास पुरुष व लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, माननीय कार्यकारणी राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री संजय झा जी, राष्ट्रीय महासचिव माननीय मनीष कुमार वर्मा जी, जनता दल यूनाइटेड के माननीय प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी,  युवा जदयू के तेज तर्रार युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष बड़े भैया आदरणीय श्री  नीतीश पटेल जी , पूर्णिया के युवा हृदय सम्राट पूर्व सांसद आदरणीय श्री संतोष कुशवाहा जी , धमदाहा विधायिका विकास पुत्री सह बिहार सरकार में माननीया मंत्री आदरणीय श्रीमति लेशी सिंह जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कलाधर प्रसाद मंडल जी, प्रदेश महासचिव आदरणीय श्री आशीष झा उर्फ बब्बू जी ,अशोक सिंह बादल जी , प्रदेश सचिव नीलू सिंह पटेल जी , पूर्णिया प्रमंडलीय प्रभारी श्री सुनिल सिंह पटेल जी ,पूर्णिया  जनता दल यू० के जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह पटेल जी, महानगर अध्यक्ष श्री अविनाश सिंह जी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राकेश सिंह जी एवं पार्टी के सभी  वरिष्ठ नेता गणों एवं अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित व आभार जताते हुए कहा कि मेरे ऊपर जो पुनः दूसरी बार जो विश्वास जताया व दायित्व दिया गया है इसके लिए मैं आशा और पूर्ण विश्वाश दिलाता हूं कि मैं पूरी निष्ठापूर्वक  के साथ  अपने इस दायित्व का निर्वहन करने का पूरा प्रयास करूंगा !  और पूर्णिया में युवा जदयू  संगठन को पूर्व की अपेक्षा और भी  सशक्त व मजबूत करूंगा एवं पार्टी के दिए दायित्व को निरंतर पूरे निष्ठा पूर्वक निभाने का प्रयास करूंगा !  वहीं  आगामी 2025 से 30 विधानसभा चुनावों में युवा जदयू संगठन पूरी एकजुटता के साथ अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए हमेशा तैयार रहेगा ! साथ ही अपने उत्साह , मेहनत ,और समर्पण से पार्टी  नीतियों को सशक्त बननाएंगे और बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार में हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों  जैसे महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल हो , युवाओं के लिए रोजगार के अवसर हों, या शिक्षा और बुनियादी ढांचे में सुधार  - को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे ताकि बिहार में सुशासन और प्रगति की यह धारा निरंतर प्रवाहित होती रहे !  वहीं दूसरी बार  नवमनोनित जिला अध्यक्ष श्री राजू कुमार मंडल को बधाई देने वालों में सुशांत कुशवाहा , शिव शंकर मेहता , निसार आलम , रमीज रजा, दाऊद आलम , आशुतोष सिंह , आशीष आनंद, सोनू मेहता , सुभम चौधरी, राजा मेहता, नवल जायसवाल , अमन गुप्ता, संतोष सोनी , सुशांत पटेल , माणिक आलम, अंकित झा , अमन श्रीवास्तव ,प्रदीप मेहता , गुड्डू चौधरी , पुरण सिंह,पटेल , आनंद मोहन, निर्मल विश्वास , अभिषेक कुमार, आलोक ठाकुर , निसार आलम , संतोष राय , रंजित शर्मा , पंकज भारती ,छोटू कुमार , सूरज ठाकुर , पप्पू राष्ट्रीय , आशीष ठाकुर , विपुल ठाकुर , साकिब आलम , पिंटू कुमार , ब्रजेश मेहता ,सूरज साह , सुभाष विश्वास ,मुकेश मिंज, आशीष सिंह ,मुरारी राजपूत ,मयंक ठाकुर ,कुंदन साह, आफताब आलम ,आदि सैकड़ों युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने दिया !

  

Related Articles

Post a comment