राकेश सिन्हा के प्रयास रंग लाया, अमृत भारत योजना में सलौना स्टेशन के लिए 12 करोड़ का निकला टेंडर

प्रशान्त कुमार/नेहा कुमारी

बेगूसराय जिले के बखरी अनुमंडल मुख्यालय का रेलवे स्टेशन सलौना अब आधुनिक एवं विकसित बनेगा रेल मंत्रालय के समस्तीपुर डिवीजन ने सलौना स्टेशन के विकास के लिए बारह करोङ का दो अलग अलग निविदा प्रकाशित की है।अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत सात करोङ उन्नीस लाख अङतीस हजार से नया स्टेशन भवन बनेगा जिसके अन्तर्गत प्रतीक्षालय,  हॉल ,नया  मॉडलर शौचालय सहित सभी तरह की आधुनिक सुविधा होगी।वही पांच करोङ सत्रह लाख पनचानवे हजार की लागत से सलौना के दोनो प्लेटफार्म का ऊंचाई बढ़ाने के साथ  प्लेटफार्म को अत्याधुनिक बनाया जाएगा। 31 मार्च को प्रकाशित उक्त दोनो निविदा को 24 अप्रैल तक संवेदक के लिए खोला गया है जिसके बाद सलौना के विकास का कार्य शुरू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार राज्यसभा सासंद प्रो राकेश सिन्हा ने विकास की गति से पीछे छुटे सलौना स्टेशन का तीन बार दौरा कर बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर स्टेशन के विकास की मांग को बखरी की जनभावना बताया था।राज्यसभा सासंद राकेश सिन्हा के प्रयास से ही सलौना को अमृत भारत स्टेशन विकास स्कीम में शामिल किया गया । इस बाबत सासंद प्रतिनिधि सह डीआरयुसीसी सदस्य शंभु कुमार ने बताया कि बेगूसराय जिले का रेलवे के क्षेत्र में विकास कार्य अब धरातल पर दिखने लगे हैं, सलौना सहित अन्य स्टेशन का भी टेंडर निकलना शुरू हो गया जल्द ही कुछ ROB का भी टेंडर निकलेगा बिहार सरकार के मंत्री से भी लगातार संवाद चल रहा हैं ताकि उनके स्तर से भी रुकावट न हो जल्द ही कई दुर्तगामी ट्रेन के ठहराव के मांग का भी परिणाम आ जाएगा बेगूसराय से बंगलौर के लिए ट्रेन के ठहराव के  लिए भी वार्ता अंतिम दौर में हैं  सलौना सहित अन्य स्टेशन पर भी जल्द कुछ ट्रेन का ठहराव मिलेगा वही डीआरयुसीसी सदस्य भाजपा नेता नीरज नवीन ने बखरी की ओर  से राज्यसभा सासंद प्रो राकेश सिन्हा के प्रयास को बखरी के जनभावना का आदर बताते हुए कहा कि आजादी के बाद आजतक सलौना विकास से पीछे था जबकि राजस्व अर्जित करने मे हम आगे थे ,राज्यसभा सासंद के प्रयास और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा रेलमंत्री आश्विन वैष्णव के विकासपरक सोच से बखरी वासीयो का सपना पुरा हो रहा है।मालुम हो स्टेशन के विकास, दुर्तगामी ट्रेन के ठहराव, और रोडओवर ब्रिज के निर्माण के लिए बखरी के युवाओ ने बखरी विकास क्लब के माध्यम से ग्यारह हजार लोगो का हस्ताक्षर करवा राज्यसभा सासंद को सौपा था।सलौना स्टेशन के विकास की निविदा प्रकाशित होने पर भाजपा नेता रामकल्याण सिंह, बलराम सिंह, सुनील कुंवर,साहेब सिंह, विनोद राम,गौतम सदा, कामिनी कंचन,संतोष गुड्ड,अमर कुमार राजा,संजीत कानु,समीर श्रवण, महादेव केसरी,संतोष साहु,श्रवण साहु,रंजन,अमित,रवि,मुमताज राॅक,गौरव टिवङेवाल, श्रीविश्वबन्धु पुस्तकालय के अध्यक्ष कौशल किशोर, रेलयात्री संघ के राजेश अग्रवाल आदि ने सासंद राकेश सिन्हा,रेलमंत्री आश्विन वैष्णव को बधाई दी है

  

Related Articles

Post a comment