

हर्षमय माहौल में मनाया जा रहा भाई-बहनों के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व राखी
- by Raushan Pratyek Media
- 31-Aug-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : भाई-बहनों के अटूट प्रेम,श्रद्धा,विश्वास एवं सुरक्षा का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व आज बिहार में मनाया जा रहा है। मुजफ्फरपुर जिले में भी हर्षमय माहौल में यह पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर बहने अपने भाइयों के कलाइयों पर रेशम के धागों से बनी हुई राखियां बांध रही है और भाइयों से सुरक्षा का वचन ले रही है। दोनों एक-दूजे पर प्यार लुटा रही है और एक-दूसरे का मुंह मीठा करा कर अटूट प्रेम,सानिध्य और सुरक्षा का वचन दे रहे हैं. भाई बहनों के अटूट प्रेम और विश्वास का पर्व रक्षा बंधन न सिर्फ बिहार बल्कि देशभर में बड़े ही उत्साह,श्रद्धा एवं उमंग के साथ रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. कहीं विवाहित बहने ससुराल स्वयं अपने मायके भाई के घर पहुंच कर उनके कलाइयों पर राखी बांध रही हैं तो कहीं भाई खुद अपने बहनों के घर पहुंच कर उनसे राखियां बंधवा कर अटूट प्रेम एवं सुरक्षा के वचन दे रहे हैं। रक्षाबंधन के मौके पर भाइयों के द्वारा बहनों को अपने सामर्थ्य एवं हौसलों के अनुसार गिफ्ट दिए जाने का प्रचलन है।जिसे बख़ूबी निभाया जा रहा है।लिहाजा भाई-बहनों में हंसी-मजाक एवं नोक-झोंक का माहौल भी देखा जा रहा है.
इधर बिहार में सरकार के द्वारा अबकी शिक्षकों के रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द किए जाने से शिक्षक वर्ग में काफी निराशा देखी जा रही है. लिहाजा कई शिक्षक भाई-बहनों की कलाईयाँ अबतक सुनी हैं तो कईयों के कलाईयों पर जल्दबाजी में राखियां बंधी हैं.?

Post a comment