रामगढ़ परिवार 15अगस्त को निकालेगा 351फिट का तिरंगा यात्रा



Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को रामगढ़ परिवार के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी निकाले जाने वाली भव्य 351 फिट का तिरंगा यात्रा को लेकर अखाड़ा घाट रोड स्थित एक निजी होटल सभागार में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जहाँ 15 अगस्त को निकाले जाने वाली 351 फिट का तिरंगा यात्रा की की पूरी जानकारी पत्रकारों के बीच रखा गया इस दौरान आयोजन कर्ता आकाश सहनी ने बताया कि विगत कई वर्षों से रामगढ़ परिवार की ओर से अखाड़ा घाट रोड जीडी मदर स्कूल के पास से तिरंगा यात्रा निकाला जाता है जो इस वर्ष भी अनोखे अंदाज में शहर एवं गाँव के हजारों लोगों के साथ निकाला जाएगा। जिसमे देशभक्ति मैय झांकी भी रहेगा.


 वहीं रामगढ़ परिवार के संस्थापक अरविंद अकेला ने बताया कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई का भी रूप दर्शाया जाएगा। जिससे पूरा इस नजारा को देखकर शहर देश भक्ति में लीन हो जाएगा। यह यात्रा गाजे बाजे के साथ अखाड़ा घाट रोड के जीडी मडर स्कूल के पास से निकलकर सिकंदरपुर रामगढ़ चौक होते हुए सरैयागंज, के रास्ते गरीबस्थान, गुदरी साहू रोड कल्याण के रास्ते मोतीझील होते हुए इस्लामपुर के रास्ते सरैयागंज टावर चौक से गुजरते हुए जीडी मडर स्कूल के पास समाप्त किया जाएगा। मौके पर मौजूद रहे तिरंगा यात्रा के सहयोगी राजा सिंह, संजय रजक समेत अन्य युवा।

  

Related Articles

Post a comment