रामगढ़वा पुलिस ने 5 किलो चरस के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार





रक्सौल-रामगढ़वा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोपहर सेमहल चौक के समीप तस्करी के ले जाये जा रहे अतिप्रतिशोधित  5 किलो चरस के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार कारोबारी पलनवा थाना के भेलाही ओपी के भेलाही निवासी है।जिसका नाम पन्ना लाल दास पिता जगदेव दास  है।इस बाबत पुष्टि करते हुए रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने शुक्रवार को करते हुए बताया कि शुक्रवार की दोपहर फोन पर सूचना मिली कि बड़े पैमाने पर चरस की खेप एक कारोबारी द्वारा सेमहल चौक के समीप  डिलीवरी करने वाला है ,जिसकी सूचना मिलते ही रामगढ़वा थाना अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान अपने पुलिस बलों के साथ सेमहल चौक पर पहुंचे तो झोले  में रखे आदमी पुलिस की गाड़ी देख कर भागने लगा ,तभी पुलिस बलों ने खदेड़ कर उक्त युवक को झोले के साथ पकड़ा गया ,जिसमे जांच पड़ताल की गई जिसमें चरस का आधा आधा किलो के दस बंडल बना कर रखा गया था ,जिसकी जांच की गई तो उसने स्वीकार किया कि वे नेपाल से चरस ले कर डिलीवरी करने जा रहा था ,तभी वह गिरफ्तार हो गया।वही जब्त चरस की अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 2 करोड़ आंकी गयी है।छापेमारी  दल में दारोगा हरे कृष्ण यादव,पुलिस बल शनि यादव ,नवल यादव सहित कई बल शामिल थे।

  

Related Articles

Post a comment