

रक्सौल- नेपाल के लिए रक्सौल आने वाले कोयला लदे रेल माल गाड़ी के चार बोगी में शुक्रवार शाम आग लगने से स्थानीय रेलवे यार्ड में हड़कंम मच गई।
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Jan-2023
- Views
यह हालत तब उत्पन्न हुई। जब आग लगे बोगी रक्सौल रेलवे गुड्स यार्ड के लाइन नंबर आठ में प्रवेश किया। मालगाड़ी के बोगी से निकलते भारी धुँवा को देख रेलवे मालगोदाम में तैनात रेल अधिकारियों ने उच्च रेल अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर तत्काल रेल सुरक्षा बल व अन्य रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
तब आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचित करके दो दमकल की गाड़ी बुलाई गई व आग लगे चार बोगी में लगी आग वाले कोयले को अनलोडिंग कराई गई। कोयला अनलोडिंग के बाद उसे बुझाया गया। तीन बोगी के कोयला में लगी आग बुझा दिया गया है। जबकि चौथे बोगी की आग बुझाने का प्रयास जारी है।
माल अधीक्षक प्रबोध कुमार ने बताया कि उक्त मालगाड़ी में आग सुलगते आया था जिसे रास्ते में कई स्टेशनों पर बुझाते लाया जा रहा था। घटना में किसी प्रकार की क्षति का विवरण उपलब्ध नहीं हुआ है।
फोटो-नेपाल के लिए रक्सौल आने वाले कोयला लदे रेल माल गाड़ी के चार बोगी में शुक्रवार शाम आग लगी

Post a comment