भ्रष्टाचार को लेकर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के D.G जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि घुस न दे और रिश्वत मांगने पर मेरे कार्यालय में संपर्क करें।।


पटना:- बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो लगातार कार्रवाई कर रही है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा माननीय न्यायालय के द्वारा भी यह कहा गया है कि भ्रष्टाचार का कानून एक समाज सुधार का कानून है। जिस प्रकार दहेज प्रथा, दहेज हत्या , बाल विवाह जैसी कुरीतियां समाज में व्याप्त है उसी तरह से भ्रष्टाचार भी एक कुरीति है। इस कुरीति से लड़ने के लिए एक संस्था के रूप में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो है जिसमें हम सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं। हम आम जनता से या अपील करते हैं कि किसी भी तरह से भ्रष्टाचारियों का साथ नहीं दें।अगर आप परेशान हो रहे हैं तो मेरे पास आएं। रिश्वत देने की मानसिकता को बदलें और मेरे कार्यालय को संपर्क करें।  किसी भी सूरत में रिश्वत देकर अपना काम नहीं करवाएं। हम उस पर लगाम भी लगाएंगे और उसे सबक भी सिखाएंगे। मैं मीडिया से भी अपील करता हूं कि मेरी सूचना को जन-जन तक फैलाएं। यही मेरी अपील है।।

  

Related Articles

Post a comment