

पटना छठ को लेकर घाटों का निरक्षण प्रमंडलीय कमिश्नर कुमार रवि,आईजी गरिमा मलिक के साथ कई अधिकारी मौजूद कई निर्देश दिए।।
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Apr-2024
- Views
पटना:-चैती छठ को लेकर घाटों का निरीक्षण करने प्रमंडलीय कमिश्नर कुमार रवि ,आईजी गरिमा मलिक, एसएसपी राजीव मिश्रा ,समेत जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी घाटों का निरीक्षण किया साथ ही घाटों की स्थिति को जाना.. घाट पर छठ व्रती को किसी किसी प्रकार की समस्या ना हो इसका भी ध्यान दिया जा रहा हैऔर दे.. पटना के दीघा घाट से इसका जायेजा लिया हमारे संवादाता दीपक कुमार ने....

Post a comment