

शहीदों को याद : जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Feb-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को शहर के पुरानी गुदरी अम्बेडकर नगर में एक प्रयास मंच के द्वारा पुलवामा में आतंकी हमला में शहीद हुए वीर जवानों की श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि आज के ही दिन 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी ने विस्फोटक भरी कार से सी.आर.पी.एफ काफिले की बस को टक्कर मार दी जिसमें सी.आर.पी.एफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना ने पूरे देश को रुला दिया जिन घरों के बेटे,भाई, पति शहीद हुए इनके घर आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। ऐसे वीर जवानों की शहादत भुलाया नहीं जा सकता.
मंच के द्वारा श्रधांजलि कार्यक्रम में लोगों ने शहीद जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शत शत नमन किये.कार्यक्रम मे आयुष राज, राहुल राज, सन्नी, शिवम, छोटी, मन्नी, अंकित, मीरा, संजय रजक अन्य लोग उपस्थित थे.
रिपोर्ट/रुपेश कुमार

Post a comment