किसान सलाहकार संघ के जिला सम्मेलन की बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुए प्रस्ताव


सुधीर कुमार बने जिला किसान सलाहकार संघ के अध्यक्ष ।



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर - जिले के जितवारपुर प्रखंड स्थित ई किसान भवन के सभागार में समस्तीपुर जिला किसान सलाहकार संघ के द्वारा जिला सम्मेलन की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सुरेश प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया एवम सम्मेलन में आए अतिथियों  का स्वागत सुभाषचंद्र झा उर्फ विदुर जी झा व विमल किशोर के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। बैठक के दौरान जिले के सभी प्रखंड से आए  किसान सलाहकारों ने सर्वसम्मति से प्रदेश स्तर पर विभिन्न जिला अध्यक्ष के द्वारा  कमिटी बना कर किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उसका समर्थन किया गया और आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व उक्त कमिटी के द्वारा लिए गए निर्णय का पूर्ण समर्थन करने की पुरजोर वकालत की गई।साथ ही जहानाबाद जिले में चयनमुक्त किए गए किसान सलाहकारों की सेवा में पुनः वापसी को ले किए जाने वाले मांग का भी पूर्ण समर्थन किए जाने की बात कही गई। सम्मेलन की बैठक में समस्तीपुर जिला किसान सलाहकार संघ के वर्तमान अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रायः जिले से बाहर रहने  की बात कहते  हुए  अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्व के निर्वाहन में असमर्थता जाहिर की एवं जिला अध्यक्ष के पद पर किसी युवा प्रतिनिधि का सर्वसम्मति से  चयन किए जाने का आग्रह किया। तत्पश्चात सर्वसम्मति से सुधीर कुमार को समस्तीपुर जिला किसान सलाहकार संघ के अध्यक्ष की कमान संभालने का प्रस्ताव लाया गया जिसका समर्थन किसान सलाहकार सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा,विमल किशोर जी,रामनरेश सिंह,विष्णुदेव राय,अजित कुमार राउत,चंद्रशेखर कुमार राउत,पुष्कर कुमार,संजीव शर्मा,रमेश राय,अविनाश दीक्षित,राजेश कुमार सिंह,शमीम इकबाल,धर्मनाथ राय,जटाशंकर प्रसाद,संदीप कुमार, विपिन कुमार सहित बैठक में उपस्थित सभी प्रखंडों से आए किसान सलाहकारों ने किया ।इस प्रस्ताव से संबंधित प्रतिलिपि को जिला कृषि पदाधिकारी समस्तीपुर  को सौंपने पर आम सहमति व्यक्त किया गया। मौके पर सम्मेलन की बैठक में बिहार के  पूर्णिया जिला के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार,कटिहार जिला के जिला अध्यक्ष मजहर आलम,खगड़िया जिला के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार, सारण जिला के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सहित अन्य किसान सलाहकार उपस्थित हुए।

  

Related Articles

Post a comment