

तख्त हरिमंदिर साहिब में आशीष लेने पहुंचे राजस्व भूमि सुधार मंत्री दिलीप जयसवाल ।।
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Jul-2024
- Views
कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
सिखों के दसम पातशाही साहिब श्रीगुरु गोविंद सिंह जी महाराज की पावन स्थली तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब में मंगलवार को बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ0 दिलीप कुमार जायसवाल जी ने शीश नवाकर गुरु की आशीष लिया . मंत्री को तख्त साहिब के सम्मान स्वरूप सिरोपा प्रदान किया गया . गुरु के दर्शन करने के बाद प्रबंधक कमिटि के वरीय उपाघ्यक्ष सरदार लखविन्दर सिंह , उपाघ्यक्ष सरदार गुरुविन्दर सिंह , महासचिव सरदार इन्द्रजीत सिंह , सरदार सुरज सिंह के द्वारा तख्त साहिब का प्रतिक चिन्ह गोल्ड प्लेटेड मोमेंटो भेंट कर मंत्री को सम्मानित किया गया। तख्त साहिब के बैठक कक्ष में बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप जयसवाल ने बिहार के विभिन्न स्थानों रजोली, गया, भागलपुर, मुंगेर, अररिया आदि से आये सिख संगतों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में शामिल हो गुरुद्वारों के जमीनों से जुड़ी समस्यों को सुना . मंत्री ने जमीन संबंधी समस्या का समाधान जल्द से जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए तख्त साहिब की भव्यता पर प्रकाश डाला . बताया कि दरबार साहिब में दर्शन कर धन्य हो गया . जब भी मौका मिलेगा यहाँ जरूर आऊँगा . मौके पर दरबार साहिब में आये श्रद्धालुओं से भी मंत्री ने हाल जाना .

Post a comment