

राजद नेता निरंजन कुशवाहा ने प्रदेश अध्यक्ष मँगनीलाल मंडल का किया स्वागत
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Sep-2025
- Views
पूर्णिया के धमदाहा पहुँचे राजद के प्रदेश अध्यक्ष मँगनीलाल मंडल का राजद नेता निरंजन कुशवाहा के समर्थकों ने जगह जगह फूल माला पहनाकर स्वागत किया। श्री मंडल धमदाहा विधानसभा में अतिपिछड़ा महासम्मेलन सह बहुजन संवाद कार्यक्रम में भाग लेने पूर्णिया पहुँचे थे। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में निरंजन कुशवाहा ने अपने समर्थकों के साथ भाग लिया। इस मौके पर निरंजन कुशवाहा ने बताया कि अब बिहार के पिछड़े अतिपिछड़ों महादलितों को समझ आ गया हैं कि उन्हें जाति जाति में बांट कर राजनीति फायदे के लिए कैसे लड़वाकर सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया गया हैं। धमदाहा विधानसभा में आज भी सामंती विचारधारा के लोग गरीबों को उनके हक से वंचित कर रहे हैं, उनके स्वतंत्रता को कुचलने का काम कर रहे हैं। मगर अब पिछड़ा, अतिपिछड़ा, महादलित संगठित हो चुका हैं, आने वाली सरकार तेजस्वी यादव की बनेगी, जिसमें सभी को समान अधिकार दिए जाएंगे। कार्यक्रम के मार्फत राजद ने नीतीश कुमार की सरकार को सीधे चुनौती देते हुए राजद ने न केवल भविष्य की योजनाएं गिनाईं, बल्कि राजनीतिक नैरेटिव को भी फिर से गढ़ने की कोशिश की।
इस मौके पर प्रदीप पोद्दार बब्बन मेहता विपिन मंडल राजेश मंडल राजकिशोर मेहता बटेश्वर पासवान धर्मवीर पासवान रूपक जितेंद्र पटेल अभिजीत आनंद मिट्ठू सिंह पवन सिंह बच्चा बाबू राहुल कुशवाहा पंकज रायअदि

Post a comment