एक करोड़ की लागत से बने सड़क का राजद विधायक ने किया उद्घाटन



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर


समस्तीपुर -  स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल समस्तीपुर द्वारा बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति 2018 के अंतर्गत टी-02 से कोरबधा राय टोला, रेलवे लाइन तक की 01 करोड़, 05 लाख की लागत से निर्मित लगभग 1.6 किलोमीटर  लंबी सड़क का उद्घाटन फीता काट कर व नारियल फोड़ कर किया l उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, संचालन राजद पंचायत अध्यक्ष रामसागर राय तथा धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी मोहन मुकुल ने किया l विधायक ने कहा कि किसी भी जगह के विकास के लिए सड़कों का होना अति आवश्यक है। सड़कों के बिना आज का जीवन बड़ा कठिन है। कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा है। जहां बाकी है, वहां कार्य किया जा रहा। कई सड़क व पुल जो पिछले कई दशकों से यहां के लिए पुरानी मांग थी, उसे पूरा किया गया है। हकीमाबाद पंचायत के राज घाट से नागरबस्ती के बीच बूढ़ी गंडक नदी पर पुल का निर्माण कार्य बेहद तेजी से जारी है l विधायक ने कहा कि उनके अथक प्रयास से भोला टॉकीज गुमटी पर आर.ओ.बी हेतु बिहार मंत्रिमंडल से प्रशासनिक स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है l प्रायः यातायात जाम रहने की समस्या का निदान हो सकेगा l उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र की जनता के लिए उनके सुख- दुख में हमेशा खड़ा रहा हूं। यहां के सर्वांगीण विकास व समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक विकास की किरण पहुंचाना ही लक्ष्य है। मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, वरीय समाजसेवी लक्ष्मी राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव, मीडिया प्रभारी मन्नू पासवान आदि मौजूद थे l

  

Related Articles

Post a comment