

RJD विधायक को जान से मारने की धमकी मिली।।
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Dec-2024
- Views
पटना राजधानी से बहुत ही बड़ी खबर आ रही है आपको बता दे कि राजद विधायक मुकेश रोशन को जो महुआ से विधायक हैं उन्हीं को जो है अचानक शाम में फोन आता है और उनको जान से मारने की धमकी दी जाती है वह इस पूरे मामले पर महुआ विधायक मुकेश रोशन ने पटना एसएसपी राजीव मिश्रा को अपने लेटर पैड से एक लिखित आवेदन दिया फिर दर्ज करने के लिए वही आपको बता दे कि मुकेश रोशन ने आवेदन में लिखा है कि शाम को अचानक फोन आया और उन्होंने बताया कि जान से मार देंगे वही मुकेश रोशन ने बताया ट्रूकॉलर में मनीष कुमार बताया जा रहा था वही फोन करने वाले ने बताया यूपी से मनीष चौधरी बोल रहे हैं और उन्होंने धमकी दिया सबसे बड़ी बात बता दे कि मुकेश रोशन के पिता का भी मौत राजनीतिक कारण से ही हुआ था जिसको लेकर के जो है काफी डरे सहमे है राजद विधायक मुकेश रोशन, और उन्होंने पटना एसएसपी राजीव मिश्रा से जान माल खतरा को लेकर गुहार लगाई है।।

Post a comment