राजद विधायक ने कहा PMCH के सुपरिंटेंडेंट स्वास्थ्य मंत्री से भी ऊपर,स्वास्थ्य मंत्री को देना चाहिए इस्तीफा।


पटना पीएमसीएच में पत्रकारों से धक्का मुक्की मामले में राजद विधायक रणविजय साहू ने कहा कि डॉक्टर तो दूसरा भगवान होता है मानवीय संवेदना के आधार पर इस प्रकार का दुर्व्यवहार बंद करना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि इस सरकार में सभी व्यवस्थाएं चौपट हो गई हैं सरकार के आंख में पट्टी बंधी हुई है।PMCH के अधीक्षक आई एस ठाकुर के बारे में उन्होंने कहा कि वह तो अपने आप को स्वास्थ्य मंत्री से भी ऊपर मानते हैं जो महिलाएं और गरीब आज स्वास्थ्य सेवा के लिए दर दर भटक रही हैं उनके लिए सरकार को व्यवस्थाएं करनी चाहिए।उन्होंने बताया कि जब तेजस्वी यादव स्वास्थ्य मंत्री थे तब आम आदमी बनकर गरीब आदमी की व्यवस्था को देखने के लिए रात-बिरात भी अस्पतालों में पहुंच जाते थे।लेकिन अब तो सारा व्यवस्था ही चौपट हो गया है।राजद विधायक ने बताया कि जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है धक्का मुक्की कर बाहर किया जाना इसका मतलब उन्हें लोकतंत्र में विश्वास नहीं है उन्हें संवाद में विश्वास नहीं है सरकार संवेदनहीन हो गई है।उन्होंने कहा कि मंगल पांडे के शपथ लेने के बाद बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था अमंगल हो जाती है इस घटना की जिम्मेवारी लेते हुए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।।

  

Related Articles

Post a comment