अख्तरूल इस्लाम शाहीन को बिहार विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक बनने पर राजद कार्यकर्ताओं में हर्ष



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर


समस्तीपुर | नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पत्रांक --02, दिनांक -13.02.24 के द्वारा समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को बिहार विधानसभा में मुख्य विरोधी दल का मुख्य सचेतक मनोनीत करने के आग्रह के आलोक में बिहार विधानसभा के सचिव राज कुमार द्वारा पत्रांक -807, दिनांक -21.02.24 द्वारा मुख्य सचेतक की मान्यता प्रदान करने पर समस्तीपुर जिला के राजद कार्यकर्ताओ में हर्ष का आलम है l समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को बिहार विधानसभा के विरोधी दल का मुख्य सचेतक मनोनीत किये जाने पर राजद नेताओ ने उन्हें बधाई दिया है तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है l  बधाई देने वालो में राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, प्रांतीय महासचिव सदानंद झा , प्रांतीय महासचिव पी.पी.शर्मा , मोo नगर प्रमुख जवाहर लाल राय, जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद सिह,  जिला प्रधान महासचिव विपीन सहनी, जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , प्रांतीय नेता मोo परवेज आलम , राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविन्द पासवान , सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार शोले , कार्यालय सचिव रोशन यादव , जिला सचिव राकेश यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव , जिला राजद महासचिव जगदीश राय, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा , उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद , प्रांतीय नेता हरेन्द्र कुमार , पूर्व जिला पार्षद शम्भु भूषण यादव , पूर्व जिला पार्षद प्रभु नारायण राय, जिला राजद नेता जयशंकर ठाकुर , राकेश पांडेय  आदि शामिल है l

  

Related Articles

Post a comment