

RLM प्रवक्ता नितिन भारती ने कहा अस्पतालों में पत्रकारों से दुर्व्यवहार निंदनीय।।
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Aug-2024
- Views
पटना:-राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रवक्ता नितिन भारती ने बयान जारी कर कहा कि सबसे पहले तो हमारी संवेदनाएं कोलकाता के ट्रेनी डॉक्टर के साथ है।आगे उन्होंने कहा कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है और सेवा धर्म को समझते हुए। उन्हें वापस काम पर लौटना चाहिए और पटना पीएमसीएच में पत्रकारों के साथ जो धक्का मुक्की की गई उसके लिए भी उन्होंने कहा कि अगर सच को सामने लाने के लिए कोई मेहनत कर रहा है।कोई प्रयास कर रहा है तो उनके साथ भी अच्छा व्यवहार करना चाहिए।
पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ है उनके साथ दुर्व्यवहार करना निंदनीय।।

Post a comment