

बेनीबाद में सड़क दुर्घटना : तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे युवक को मारा धक्का, घटनास्थल पर मौत
- by Ashish Pratyek Media
- 13-Feb-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : बेनीबाद ओपी क्षेत्र के एनएच 57 पर बेनीबाद के पास ट्रक के चपेट में आने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बताया गया की मृतक युवक सड़क पार कर रहा था तभी सड़क पार करने के दौरान मुजफ्फरपुर से दरभंगा की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में व्यक्ति आ गया और उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई. सूचना पर पहुंची बेनीबाद ओपी पुलिस. ट्रक को ज़ब्त कर लिया हैं। वहीं चालक मौके से फरार हो गया है. पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेज दिया है. बताया गया की मृतक ओपी क्षेत्र के बलहा निवासी सतीश पांडेय के पुत्र कान्ता कुमार उर्फ गोलू बताया जा रहा है। वहीं मौत की खबर सुन पूरे परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है
मामले में बेनीबाद ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से लदौर पंचायत के बलहा निवासी सतीश पांडेय के पुत्र कान्ता कुमार उर्फ गोलू की मौत घटनास्थल पर ही हो गया है. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेज दिया गया है और आगे की कारवाई में जुट गई.

Post a comment