मैठी टॉल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया : वाहन चालकों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर


मुजफ्फरपुर ब्यूरो/रुपेश कुमार


मुजफ्फरपुर : जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी टॉल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टरों की टीम की मौजूदगी में वाहन चालको का आंख जांच कर उन्हे मुफ्त में दवाईयां दी गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ गायघाट थाना अध्यक्ष पुरषोत्तम यादव ने फीता काटकर किया। इसके साथ ही बिना हेल्मेट व बाईक पर ट्रिपल सवारी करने वालों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों को पालन करने का निर्देश दिए। टॉल प्लाजा के प्रबंधक जितेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क पर अधिकतर दुर्घटना वाहन के चालकों को स्पष्ट दिखाई नहीं देने पर होती है। इसको ध्यान रखते हुए एनएचएआई  के द्वारा समय-समय पर नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कैम्प लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत चालकों को गाड़ी चलाते समय मोबाईल फोन पर बात करना, बिना सीट बेल्ट के ड्राइविंग करने समेत कई प्रकार की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम के पहले दिन कुल 67 वाहन चालकों का मुफ्त आंख जांचकर दवाइयां दी गई।इस मौके पर टॉल प्रबंधक पुस्कर तिवारी, ओम प्रताप सिंह, मनीष चतुर्वेदी, आलोक कुमार, शमशाद आलम समेत अन्य टॉल कर्मी मौजूद थे.

  

Related Articles

Post a comment