मुजफ्फरपुर में हथियार के बल पर पेट्रोल पंप से लूट, जांच में जुटी पुलिस

Reporter/Rupesh Kumar 

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है, यूं कहे तो अपराधियों में पुलिस का भय नहीं दिख रहा है, आए दिन जिले के किसी न किसी थाना क्षेत्र में लूट, हत्या और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी भाग निकलते है. वही ताजा मामला सरैया थाना अंतर्गत जैतपुर ओपी क्षेत्र का है जहा दिन दहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग निकला. जानकारी के अनुसार घटना जैतपुर ओपी क्षेत्र के पोखरैरा के समीप एक पेट्रोल पंप की बताई गई है जहा हथियार बंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देकर चलते बने. बताया गया की बाइक सवार तीन की संख्या में पहुंचे थे अपराधी और तकरीबन 1लाख 75हजार रुपए लूट कर भागा निकले. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई

इधर पूरे मामले में सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया की तीन की संख्या में पहुंचे थे अपराधी, जैतपुर ओपी क्षेत्र के पोखरैरा पेट्रोल पंप से लूट की वारदात को अंजाम दिया है, तकरीबन पौने दो लाख के आसपास के लूट की बात सामने आ रही है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. इधर पुलिस अपराधियों को चिन्हित करने में लगी है.

  

Related Articles

Post a comment