रोहतास जिले के विभिन्न स्थानों पर सात TOP का रोहतास एसपी विनीत कुमार ने किया उद्धघाटन, अपराध नियंत्रण में मिलेगी सहूलियत।

रिपोर्ट :-   रवि वर्मा 

पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देश बिहार के प्रत्येक जिले में TOP (टेम्परेरी आउट पोस्ट) खोलने का निर्देश दिया गया है। जिसके आलोक में रोहतास एसपी विनीत कुमार ने आज चार नये टीओपी का उद्धघाटन किया है। जिसमें सासाराम मुफस्सिल थानाक्षेत्र के सम्राट अशोक शिलालेख के समीप एक टीओपी, डेहरी नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड परिसर, तार बंगला के हदहदवा पुल के समीप एवं तिलौथू थानाक्षेत्र के चंदनपुर गाँव के समीप नये टीओपी का रोहतास एसपी विनीत कुमार ने विधिवत उद्घाटन किया है। उद्घाटन के दौरान रोहतास एसपी विनीत कुमार ने कहा कि मुख्यालय के आदेश पर जिले में 8 ओपी एवं 5 नये टीओपी खोलने का आदेश प्राप्त हुआ था जिसके तहत आमजन की माँग पर पाँच के अलावा दो और टीओपी यानी कुल सात नये टीओपी खोलने का निर्णय लिया गया है। कुल 15 ओपी और टीओपी में से अभी तक सात टीओपी खोल दिये गये है। वही रोहतास एसपी विनीत कुमार ने कहा कि जिले में नये टीओपी खुलने से अपराध नियंत्रण में सहूलियत मिलेगी। और आमजन भी अपनी समस्या वहाँ जाकर कह सकते है।


बाइट :-   विनीत कुमार (एसपी रोहतास)

  

Related Articles

Post a comment